बाराबंकी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में विवाहित भी बनेंगी दुल्हन ………वजह जानकर हैरान हो जायेंगे आप!

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

टारगेट पूरा करने के चक्कर में अधिकारी कर रहे अनदेखी

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

बाराबंकी। एक तरफ जहाँ उतरप् रदेश  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि कोई भी गरीब लड़की शादी से वंचित न रहे । इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर सामूहिक शादी का आयोजन किया जाता है जिसमें जनाथे और बराती को खाना सहित नगद रुपए देकर वर वधु को शुभकामनाओं सहित विदा किया जाता है। पर अब ये योजना भ्रष्टाचार की भेंट चल रही है जनपद बाराबंकी में सामूहिक विवाह योजना मंे फर्जी फार्म भरकर टारगेट पूरा किया जा रहा है और विभागीय लापरवाही व फर्जीवाड़े से कई विवाहित भी इस योजना में दूल्हा बनते हुए नजर आयेंगी जिनकी शादी 5।6 साल पहले हो चुकी हेऔर आधा दर्जन बच्चे भी हैं उनको भी इस योजना में फॉर्म भरकर आपको पात्र बनाया जा रहा हैं। जैदपुर कस्बे की एक महिला ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि उनके पास एक दलाल आया था और कहां की शादी का फॉर्म भर दो तुमको ₹70 हजार रुपये दिलवा देंगे जिसमें ऐसे आधा पैसा हमारा होगा महिला ने बताया कि उसकी शादी हो गई है और उसके बच्चे भी हैं। दलाल बोला इसके चिंता छोड़ दो अधिकारी औऱ हम आधे पैसे हराम में ही लेते हैं आपको नकाब पहनकर मंडा में बैठना है वहीं पर आपको चेक मिल जाएगी बाद में आधे पैसे हमको दे देना इसे एक बात तो साफ है कि जिम्मेदार अधिकारी ही सरकारी धन को चूना लगाकर अपनी अपनी जेबें भरते नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि योजना को कागजों पर दिखाया जा रहा है जबकि वास्तव में पात्र को इसकी जानकारी तक नहीं है। विभाग में दलालों का बोलबाला है, आधे-आधे की सेटिंग का खेल बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जैतपुर कस्बे में करीब एक दर्जन फॉर्म भरे गए हैं जिनकी शादी पहले हो चुकी है पैसे की लालच में आकर दलालों के बहकावे में आकर शादीशुदा महिला पुरुष भी फिर से निकाह करने के लिए तैयार हो गए हैं देखना है कि खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग के अधिकारी क्या कदम उठाते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा

इस संबंध में समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह संपन्न होना है तारिक क्लियर नहीं है आदेश आने पर जनपद के सभी तहसीलों में सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा जिसमें लड़का लड़की बालिक होना अनिवार्य है तथा आए दो लाख से ज्यादा ना हो उनसे पूछा गया की पहले से शादीशुदा जोड़े भी क्या शादी कर सकते हैं उन्होंने कहा कि यह कैसे संभव है यदि ऐसा कोई जोड़ा शादी करता है तो वसूली के साथ-साथ कार्रवाई भी की जाएगी

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

कर्म सा

Don`t copy text!