सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रूचि बढ़ाना : मुकुट बिहारी

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

विजयी खिलाड़ियों को सहकारिता मंत्री ने किया पुरस्कृत

बाराबंकी। सोमवार को सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत एवं भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश की मौजूदगी में विकास खण्ड बंकी की खेल स्पर्धा का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करके व हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रूचि बढ़ाने उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। जिससे आगे चलकर युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान हो सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की प्रेरणा से एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में जनपद में खेल महोत्सव के तहत ’’सांसद खेल स्पर्धा’’ के अन्तर्गत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। के.डी सिंह बाबू स्टेडियम में 400 मीटर दौड़ में विजयी प्रतिभागियों को प्रथम उमाकांत वर्मा, द्वितीय तुषार वर्मा, तृतीय शमीम को मंत्री ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीडीओ एकता सिंह, प्रबोध कुमार, डिप्टी कलेक्टर रश्मि सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, सुशील रावत एवं ब्लाक प्रमुख हरख रवि रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

Don`t copy text!