किदवई ने वितरित किए मनोनयन पत्र

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456

दरियाबाद, बाराबंकी। सोमवार को सपा के वरिष्ठ नेता अशीर किदवई के आवास पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड विधानसभा कमेटी का विस्तार किया गया। जिसकी अध्यक्षता अशीर किदवई की अगुवाई में किया गया। हर बूथ पर यूथ रक्षक बनाने पर अहम जोर दिया गया। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के विधानसभा महासचिव मो. वफ़ा को बनाया गया वहीं मयंक यादव विधान सभा उपाध्यक्ष, विमलेश कुमार उपाध्यक्ष, सुल्तान कुरैशी उपाध्यक्ष, उमेश वर्मा विधान सभा उपाध्यक्ष, बृज किशोर वर्मा व सचिव सुशील रावत विधानसभा सचिव आदि को जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड मनोज कुमार, जिला सचिव लवकुश यादव, नगर अध्यक्ष साजिद कुरैषी, नगर सचिव राजेश गौतम आदि मौजूद रहे।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456

Don`t copy text!