पूर्व मंत्री ने वितरित किया मनोनयन पत्र
बाराबंकी। सोमवार को सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत ब्लाक रामनगर, ब्लॉक सूरतगंज एवं ब्लॉक सिरौलीगौसपुर में चौथे दिन बूथ रक्षक बनाओ सरकार बनाओ अभियान के तहत सैकड़ों बूथ पर रक्षक एवं सेक्टर रक्षक प्रभारियों को पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने मनोनयन पत्र दिया। इस मौके पर श्री गोप ने कहा कि भारत में 65 प्रतिशत युवा आबादी है। युवाओं को अवसर मिलने से ही भारत विष्व गुरु बनेगा। मौजूदा सरकार युवाओं के लिए कुछ नहीं कर रही है। प्रदेश सरकार ने नौजवानों के हित में एक भी कार्य नहीं किया, जबकि समाजवादी सरकार में छात्रों-नौजवानों के बेहतर भविष्य की दिशा में कई नीतिगत निर्णय लिए गए थे। इस मौके पर राम गोपाल रावत, हसमत अली गुड्डू, नसीम कीर्ति, संतोष वर्मा, आकाश यादव आदि सपाई मौजूद रहे।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211