स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। सोमवार को जनपद के विभिन्न विद्यालय सहित जमील रहमान किदवई इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज तथा यूनियन इंटर कालेज रामनगर में मतदाता जागरूकता सम्बन्धी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। ‘‘युवा शक्ति के है तीन काम शिक्षा, सेवा और मतदान’’, ‘‘बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता’’, ‘‘जन-जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है’’आदि स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया ताकि नये युवा मतदाता जो 18 वर्ष से 19 वर्ष के है वे अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा कविता पाठ भी किया गया। उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता की रैली लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज दरियाबाद में आयोजित करायी गयी। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान जारी है जिसके तहत मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान की तिथियां 21 एवं 27 नवम्बर निर्धारित की गई है। इस दौरान सभी बीएलओ बूथ पर मतदाताओं का नाम जोड़ने, संशोधित करने और मृतकों का नाम विलुप्त करने का कार्य करेगें। मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के लिये फार्म-6, किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिये फार्म-6ए, निर्वाचक नामावली से नाम विलोपित कराने के लिये फार्म-7, निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों की शुद्धि के लिये फार्म-8 तथा एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित कराने के लिये फार्म-8ए भरकर सम्बन्धित पोलिंग बूथ के बूथ लेवल अधिकारी, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489