वीरांगना ऊदा देवी के षहीदी दिवस पर निकाला कैण्डल मार्च

बाराबंकी। सोमवार को देवा रोड स्थित गांधी भवन में वीरांगना ऊदा देवी पासी की शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेशीय पासी जागृति मण्डल एवं पारख महासंघ बाराबंकी के संयुक्त तत्त्वाधान में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धांजलि सभा एवं शांतिपूर्वक कैण्डल मार्च निकाला गया। कैण्डल मार्च का नेतृत्व पासी जागृति मण्डल के जिलाध्यक्ष अमरीश कुमार रावत व पारख महासंघ के जिलाध्यक्ष सुशील रावत ने किया तथा कैंडल मार्च का समापन छाया चौराहा स्थित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के मूर्ति पर कैण्डल लगाकर किया गया। इस मौके पर भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अपने समाज को अधिक मजबूत बनाने के लिए अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेने की बात कही तथा राष्ट्र के प्रति प्रत्येक नागरिक को अपने कर्त्तव्यों के प्रति सदैव तत्पर रहने का आवाहन किया। इस मौके पर पारख महासंघ के जिलाध्यक्ष सुशील रावत, अमरीश कुमार रावत, सुनील कुमार रावत, दिनेश रावत,, सुग्रीव चन्द्र रावत, रवि रावत आदि मौजूद रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!