योगी सरकार में किसान व श्रमिकों को सीधे मिला योजना का लाभ : प्रमोद तिवारी

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

श्रम प्रकोष्ठ द्वारा विधानसभा जैदपुर में लगायी चौपाल

बाराबंकी। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी श्रम प्रकोष्ठ द्वारा विधानसभा जैदपुर के ग्राम अंबोर में चौपाल का आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि प्रमोद तिवारी जिलाउपाध्यक्ष भाजपा ने ब्यक्त किये। श्री तिवारी ने कहा योगी सरकार द्वारा श्रमिको के लिए किए जा रहे काम और योजनाएं लाभकारी है। जिनको हम व सरकार जन जन तक पहुँचा रही है। श्रम प्रकोष्ठ जिला संयोजक शिव स्वामी वर्मा ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार संगठित व अशंगठित श्रमिको के लिए पढ़ाई से लेकर भरण पोषण व मेडिकल तक कि तमाम योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड बनाया जा रहा है। जिससे श्रमिको को जोड़ कर उनके हित का पैशा सीधे उनके खाते में देने का कार्य सरकार करेगी। श्री वर्मा ने आगे कहा कि इससे पहले की सरकारों ने श्रमिको के बारे कभी नही सोचा। भाजपा सरकार ने श्रमिको के लिए मातृत्व शिशु  बालिका मदत योजना ,आवास सहायता योजना, चिकित्सा सुविधा योजना,गंभीर बिमारी योजना समेत तामाम योजनाओं को अंतिम ब्यक्ति तक पहुचाने का काम कर रही है। इस चौपाल में मुख्य रूप से रामसिंह सदस्य जिला पंचायत, संजय अवस्थी मंडल अध्यक्ष जैदपुर, सरिता सिंह महिला मोर्चा,के के सिंह  मंडल संयोजक कार्यक्रम का आयोजन अमित शुक्ल सहित आदि लोग मौजूद रहे ।रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

 

Don`t copy text!