सपा का प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा मानपुर मकोहिया बब्लू हत्याकाण्ड को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गम्भीर
कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्ट
बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र के मानपुर मकोहिया गांव में गत सप्ताह हुए कृष्ण कुमार यादव उर्फ बबलू हत्याकांड की जांच करने शनिवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचा। सपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवारीजनों से भेंट कर घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि बीते 4 जनवरी को थाना क्षेत्र के मानपुर मकोहिया निवासी कृष्ण कुमार यादव उर्फ बबलू की हत्या हो गई थी। इस घटना में गांव के ही जितेंद्र तिवारी उर्फ मोनू समेत चार लोगों को नामजद किया गया था। पुलिस ने मामले में नामजद सभी चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस हत्याकांड की जानकारी पाकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा इस हत्याकांड की जांच की खातिर पूर्व विधायक जय शंकर पांडे के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार सपा का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को दोपहर के समय गांव पहुंचा। मृतक के दरवाजे पर पहुंचकर पीड़ित परिवार जनों से भेंट की तथा उन्हें सांत्वना दी स जांच दल में शामिल पूर्व विधायक जय शंकर पांडे तथा अरुण वर्मा ने मृतक के भाई राजकुमार यादव से घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप, राकेश वर्मा, राजा राजीव कुमार सिंह, सदर विधायक सुरेश यादव, विधायक जैदपुर गौरव रावत, राम गोपाल रावत, राम मगन रावत व राम मनोहर यादव समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्ट