मतदाता सूची में सुधार करने को लेकर लगा कैम्प

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

त्रिवेदीगंज बाराबंकी। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, नाम स्थानांतरित करने तथा त्रुटियों में सुधार करने के लिए रविवार को प्राथमिक विद्यालय खैरा बीरू मतदान केन्द्र पर विशेष कैम्प आयोजित किया गया। जिसमे क्षेत्रीय लेखपाल प्रसांत कुमार अवस्थी,पंचायत मित्र मुकेश कुमार वर्मा व बीएलओ वंदना वर्मा की उपस्थिति में इस कैम्प में 18 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र वाले युवकों और युवतियों का नाम प्रपत्र 6 में आवेदन लेकर भरा गया। इसके अलावा प्रपत्र 7 में नाम हटाने, प्रपत्र 8 में नाम स्थानांतरित करने तथा प्रपत्र 8 क में त्रुटियों में सुधार करने के लिए भी आवेदन लेकर कार्रवाई की गई। इस आयोजित विशेष कैम्प में आवेदन जमा करने वाले सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के बाद अगले साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी मतदाताओं को वोटर कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा।वही क्षेत्रीय लेखपाल प्रसांत कुमार अवस्थी ने बताया की रविवार को  विशेष कैंप में प्रपत्र 6,7,8 के करीब 40 फॉर्म जमा किए गए वही पूर्व में भी करीब 45 फॉर्म जमा किए गए हैं जो बचे हुए है उन्हे भी जल्द ही जमा कर दिया जायेगा।

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

 

 

 

Don`t copy text!