सुबेहा बाराबंकी। ग्राम सभा शुकुलपुर में स्थित हनुमान मंदिर पर चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा मैं दूसरे दिन पंडित अंकुर महाराज के मुखारविंद से वृंदावन धाम का वर्णन करते हुए बताया कि संतो के मिलने से कष्ट नष्ट होते हैं और संत वही होता है जो मोह माया से मुक्त होता है वही संत कहलाता है और यह भी बताया कि हरि के नाम लेने से सभी पापों का सर्वनाश होता है हर की कथा किसी किसी के घरों पर ही होती है बात तो सभी के घरों में लगभग होता है इसीलिए हमें हरि का भजन करना चाहिए जिससे अपने आपको एवं अपने परिवार को धन्य बना सकें और सत्य की मार्ग पर हमेशा चलते रहे यही एक मनुष्य का लक्ष्य होना चाहिए। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक एवं संयोजक अंकुर शुक्ला करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष शशांक सिंह कथा का रसपान करती हुई क्षेत्र के सम्मानित पंडित चंचल शुक्ला, आशुतोष सिंह, हिमांशु सिंह, राधे शरण शुक्ला, दीपक सिंह, अशोक सिंह, विजय पंडित, विपिन सिंह, सचिन सिंह, राजाराम, बबलू दुबे, सोनू बाबा, तरुन यादव, राघव शरण शुक्ला, रितिक सिंह, शिवा सिंह, राजेंद्र यादव, अभिषेक सिंह, छोटू सिंह, सुनील शुक्ला, दर्शन यादव, दल बहादुर यादव सहित सैकड़ो लोग कथा का अनंद उठाया।
संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर