सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705
बाराबंकी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार, जिला ग्रामीण विकास में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत हर घर नल का जल प्रदान करने के लिए कुल 13 नए पाइप पेयजल योजनाओं की अनुमानित लागत रु 4120.21 लाख की बैठक मुख्य विकास अधिकारी एवं उपाध्यक्ष जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें हर घर नल योजना के अन्तर्गत जनपद बाराबंकी की कार्यदायी संस्था गायत्री-रेमकी हैदराबाद द्वारा 13 नग. डी.पी.आर. रुपये की लागत 4120.21 लाख से प्रस्तुत किया गया। अधिशासी अभियन्ता जल निगम सचिव , जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा सूचित किया गया कि जमा किये गये समस्त डीपीआरआर की प्रति व्यक्ति लागत 6000.00 रुपये तक है, को राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को करने का निर्णय लिया गया है। बैठक के दौरान सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705