बाराबंकी। थाना सतरिख अन्तर्गत बीती रात अज्ञात बदमाषां ने एक अस्पताल के चौकीदार की पिटाई कर वहां पर रखा एक कीमती लैपटॉप व 20 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गये। मंगलवार सुबह अस्पताल के संचालक डा. प्रभाकर चौधरी ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना सतरिख में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच पड़ताल षुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार, थाना सतरिख क्षेत्र के बाराबंकी मार्ग पर स्वास्तिक अस्पताल स्थित है। रात को अस्पताल संचालक प्रभाकर चौधरी अस्पताल की दूसरी मंजिल पर सोने चले गये। अस्पताल में कुछ स्टॉफ कर्मियों के अलावा देख रेख के लिये सुरक्षागार्ड आदर्ष कुमार मौजूद था। आदर्ष के अनुसार, देर रात करीब 2ः30 बजे तीन अज्ञात बदमाष मेरे पास आये मेरी पिटाई कर अस्पताल में रखा कीमती लैपटॉप और रिसेपसन काउंटर में रखा 20 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गये। उक्त घटना के समय अन्य स्टॉफ कर्मी अन्दर ही कमरे में मौजूद थे। लेकिन उनको भी इस घटना की कानो कान खबर नही हुई है। बदमाषों के भाग जाने के बाद सुरक्षा गार्ड आदर्ष कुमार ने उक्त घटना कुछ दूरी पर सो रहे स्टॉफ कर्मियों को न बताकर सीधे दूसरी मंजिल पर गया और अस्पताल संचालक डा. प्रभाकर चौधरी को जगा करके सारी घटना की जानकारी की। डा. चौधरी ने पहले सारा मामला समझा उसके बाद उन्होने उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी सतरिख को दी। सूचना मिलते ही मंगलवार सुबह थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया घटना के सम्बन्ध में थाना प्रभारी सतरिख का कहना था कि उक्त मामले की तहरीर मिली है सुरक्षा गार्ड को षंका के आधार पर पूछतांछ के लिये हिरासत में लिया गया है। जल्द ही इस घटना की सारी हकीकत सामने आ जायेगी।
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500