नानपारा क्षेत्र में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
बहराइच 23 नवम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों का मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत सोमवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नानपारा में रैली निकालकर मतदाता पंजीकरण कराने एवं मतदान के अवसर पर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
इसके अलावा विकास खण्ड शिवपुर के चौधरी गया प्रसाद महाविद्यालय तथा शिवशंकर रामप्यारे इण्टर कालेज में छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाकर मतदाता पंजीकरण कराने एवं मतदान के अवसर पर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत परेश, तहसीलदार अमरकान्त वर्मा, शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षकाएं, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे
: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500