छात्राओं के भविष्य के लिए किसी वरदान से कम नही नन्ही कली

मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी

सूरतगंज बाराबंकी। नंदी फाउंडेशन नन्हीं कली के तत्वाधान में जनपद की छात्राओं को पिछले लगभग पांच वर्षों से अनवरत शिक्षा देने का कार्य कर रहा है जिसमें जनपद के देवा,निंदूरा, रामनगर,सूरतगंज सहित चार ब्लॉक शामिल है। नन्ही कली उत्तर प्रदेश के लगभग अट्ठारह जिलों में प्रथम कक्षा से लेकर के दसवीं कक्षा तक की सभी छात्राओं को अतिरिक्त शिक्षा दी जाती है प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छुट्टी के उपरांत दो घंटे तक प्रतिदिन नियुक्त सीए (अध्यापक) छात्राओं को शिक्षा देने का कार्य करते हैं। संस्थान के द्वारा पुस्तकें पेन, कॉपी, पेंसिल, जूता मोजा इत्यादि छात्राओं को मुहैया करवाया जाता है जिससे कि छात्राओं में शिक्षा के प्रति सामान्य रूप से अच्छा प्रोत्साहन देखा जा सकता है क्षेत्रवासियों की मानें तो नंदी फाउंडेशन बहुत ही पुनीत कार्य कर रहा है जिससे कि आने वाला भविष्य छात्राओं के लिए अच्छा होगा और दूसरे शब्दों में कहें तो वरदान साबित होगा नन्हीं कली कि अध्यापक सोनम वर्मा बताती हैं संस्थान का यह एक सराहनीय कदम है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को नन्हीं कली गति दे रहा है जिससे कहीं ना कहीं आने वाला भविष्य छात्राओं के लिए सुनहरा होगा।
मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी

Don`t copy text!