बाराबंकी थाना असन्द्रा क्षेत्रान्तर्गत हुई युवती की नृशंस हत्याकाण्ड का 36 घण्टे के अन्दर किया गया सफल अनावरण, 02 अभियुक्त गिरफ्तार-
दिनांक-22.11.2021 को वादी अनिल कुमार पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र निवासी गढ़ी बढौली थाना असन्द्रा बाराबंकी द्वारा थाना असन्द्रा पर लिखित तहरीर दी गयी कि उसकी बहन की किसी ने गला दबाकर हत्या कर दी है। उक्त सूचना पर थाना असन्द्रा पर मु0अ0सं0-347/2021 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका की मृत्यु गला दबाने से होने की पुष्टि हुई।
घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों को एकत्रित कर हत्या में संलिप्त अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया । घटना स्थल का फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड द्वारा निरीक्षण कर मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किया गया। थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए मैनुअल इंटेलीजेंस व अन्य विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 24.11.2021 को घटना का 36 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण किया गया। घटना में संलिप्त मृतका के चाचा, अभियुक्त रामकिशोर पुत्र रामनरेश निवासी गढ़ी बढौली थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को सिन्नी मोड तिराहा से व सिराज पुत्र मुराद अली निवासी गढ़ी बढौली थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को मुशीर तिराहा मवई नाला से गिरफ्तार किया गया।
घटना के साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आया कि मृतका का सम्बन्ध गांव के ही सिराज जिसकी मुशीर तिराहा थाना असन्द्रा में नाई की दुकान है, से था। दिनांक-20/21.11.2021 की रात्रि में मृतका की मां ने कुछ आहट मिलने पर अपने घर मे सिराज को आपत्तिजनक अवस्था में देखा तभी शोर मचाया तो सिराज भाग गया, मौके पर मृतका के चाचा राम किशोर पुत्र राम नरेश तथा फूफा लाल बहादुर पुत्र दरियारा निवासी गढ़ी बढौली थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी पहुंचे और आवेश में एकराय होकर मृतका की गला दबाकर हत्या कर दिये। मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 भादवि, ¾ पाक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी।