जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में राज्य कर्मचारी संयुक्त की बैठक सम्पन्न
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा की एक अति महत्वपूर्ण बैठक संघ भवन, वन विभाग कार्यालय, बाराबंकी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के जिला अध्यक्ष आर पी सिंह ने की। बैठक को संबोधित करते हुए आर पी सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की लंबित मांगों पर शासन स्तर पर कोई कार्यवाही ना होने से नाराज कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आंदोलनात्मक कार्यक्रम की घोषणा की गई है। जिसके अनुसार परिषद के सभी संबद्ध संगठनों के कर्मचारी दिनांक 27.11.2021 को मशाल जुलूस निकालकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। जिला मंत्री आर पी सिंह विसेन ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया की जनपद बाराबंकी के कर्मचारी दिनांक 27. 11. 2021 को जिला चिकित्सालय बाराबंकी से सायं 5रू00 बजे मशाल जुलूस निकालकर पटेल तिराहा होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक जाएंगे तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपेंगे। विसेन ने बताया कि यदि सरकार ने दिनांक 8.12.2021 तक कर्मचारियों की मांगे ना मानी तो सभी कर्मचारी दिनांक 9 दिसंबर 2021 से अनिश्चितकालीन कार्य बंदी करेंगे। ज्ञातव्य है के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली,सातवें वेतन आयोग के उपरांत व्याप्त वेतन विसंगतियां दूर करने, कर्मचारियों का 1 जनवरी 2021 से 30 जुलाई 2021 तक फ्रीज महंगाई भत्ते का एरिया अनुमन्य किए जाने, सेवारत तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की व्यवस्था करने, समान कार्य समान वेतन, आउटसोर्सिंग तथा संविदा कर्मियों को नियमित किये जाने, डिप्लोमा फार्मेसिस्ट, लैब टेक्नीशियन तथा आप्टोमेट्रिस्ट का ग्रेड पे उच्चीकृत करने तथा कैडर पुनर्गठन व पदनाम परिवर्तन करने जैसी 12 सूत्री मांगों को लेकर समय समय पर आंदोलन करते रहे हैं। बैठक को मुख्य रूप से परिषद के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, संप्रेक्षक महेंद्र कुमार, एनएचएम संघ के जिला अध्यक्ष आर पी सिंह, मंत्री डॉक्टर रईस अहमद, डीपीए के जिलाध्यक्ष इंदल प्रसाद वर्मा, मंत्री के के सिंह, एलटी संघ के जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा, बाल महिला कल्याण संघ की अध्यक्ष पूनम कुमारी, कोषाध्यक्ष सविता वर्मा, सरिता वर्मा, भगवानदीन, मनोज दुबे आदि लोगों ने संबोधित किया।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489