झूठों व सामंतवादियों से ऊब चुकी है जनता : चौधरी उबैद सपा नेता ने कुर्सी विधानसभा में किया जनसंपर्क

सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी से कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी चौधरी उबैद अहमद की दावेदारी पेश करने से विरोधियों में खलबली और असमंजस का माहौल साफतौर पर देखने को मिल रहा है। कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से एक तरफ जहां कुछ दावेदार टिकट की उम्मीद में समाजवादी कार्यालय के चक्कर कांट रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ़ चौधरी उबैद अपने इरादों से ज़रा भी न भटकते हुए प्रतिदिन कुर्सी की आवाम की खि़दमत में बिता रहे हैं। बीते लगभग 10 माह से चौधरी उबैद कुर्सी की आवाम की खि़दमत का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं और उनकी इस मेहनत की बदौलत कुर्सी की आवाम भी उनके जनसंपर्क में बढ़-चढ़ कर भागीदारी कर रही है। जिससे साफतौर पर यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कुर्सी की जनता ने चौधरी उबैद अहमद को अपना भावी विधायक मान लिया है। इसी क्रम में चौधरी उबैद अहमद ने बुधवार को कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जाकर जन सम्पर्क किया तथा एक विशाल रैली निकाली और लोगों की समस्याएं सुनी व उनका निवारण करने का हर संभव प्रयास भी किया। कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से सपा के संभावित प्रत्याशी चौधरी उबैद अहमद ने आज रसूलपुर, सनखेड़ा, रासेमऊ, जमोरिपुरवा, अहिरनपुरवा, फतेहपुर, पयासपुरवा, आदि ग्राम सभाओं में जाकर जनसंपर्क किया तथा सपा के लिए वोट मांगे। चौधरी उबैद के नेतृत्व में आज फिर सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर बात करने पर चौधरी उबैद ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में महंगाई चरम पर पहुंच गई है और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन भाजपा अपनी मस्ती में चूर है। जिसके चलते प्रदेश की आवाम इस जनविरोधी और सामंतवादी सरकार से त्रस्त हो चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में सत्ता परिवर्तन करने जा रही है। टिकट की बात करने पर चौधरी उबैद अहमद बताते हैं कि टिकट किसी को भी मिले पर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर हम केवल हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ही देखना चाहते हैं। और आगामी विधानसभा चुनाव का हमारा प्रथम प्रयास अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना होगा। श्री अहमद ने आगे कहा कि जब-जब अधर्मी व्यक्ति धर्म का चोला पहनता है तब-तब देश को हानि ही पहुंचती है। और यही काम इस सरकार में हो रहा है। यह सिर्फ और सिर्फ झूठों की सरकार है। एक तरफ जहाँ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में विकास की गंगा बहाई थी वहीं दूसरी तरफ इस सरकार ने केवल उन्हीं का योजनाओं का पुनः उदघाटन कराया है और सिर्फ और सिर्फ नाम बदलने का कार्य किया है। विकास और रोज़गार के नाम पर तो यह सरकार शून्य है। इस मौके पर क्षेत्र के सभी प्रधान व बी.डी.सी., सपा कार्यकर्ता बब्बी खान, पुजारी बाबा, मो. जावेद, रमेश गौतम, प्रभु, कार्तिक, राम मूर्ति, मुल्है, नसीम, गंगाधर, बंसिराम, सुरेश पास्वान, मनोहर लाल सहित सपा के सैकड़ों समर्थक व ग्रामीण भी मौजूद रहें।

सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

 

Don`t copy text!