मंत्री दारा सिंह की गर्जाहट से, वन विभाग के कर्मचारी आए हरकत में

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

लंबित प्रकरणों में की गई कार्यवाही

रामसनेही घाट, बाराबंकी। बीते दिनों हुए जनपद के तहसील रामसनेही घाट में प्रतिबंधित पेड़ों की कटान प्रकरण पर वन एवम् पर्यावरण राज्य मंत्री दारा सिंह चौहान ने बाराबंकी वन विभाग व रामसनेही घाट इकाई को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी है। ज्ञातव्य हो रामसनेही घाट क्षेत्र के कुछ पत्रकारों द्वारा वन विभाग की लापरवाही को कई समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जिस पर मंत्री दारा सिंह चौहान ने संज्ञान लेते हुए कड़े शब्दों में कहा ” पर्यावरण से समझौता नहीं किया जा सकता, चाहे जो भी हो उसे बक्सा नहीं जायेगा।”
भाजपा किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री विधानसभा क्षेत्र दरियाबाद आशीष सिंह ने उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मंत्री दारा सिंह चौहान से दूरभाष के माध्यम से वार्ता की। प्रभारी मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए वन विभाग बाराबंकी को चेताया व शीघ्र जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा। जिसके बाद से रामसनेही घाट वन विभाग के अधिकारी अपनी हरकत में आ गए व लंबित पड़े प्रकरणों में जिसमें कई ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

Don`t copy text!