संविधान दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बाराबंकी:दिनांक 26 नवम्बर 2021 को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री राधेश्याम यादव जी की अध्यक्षता में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाटन किया गया एवं जागरूकता संगोष्ठी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री नित्यानंद श्रीनेत, श्री अशोक कुमार यादव, श्री इरफान अहमद, श्री राम अवतार यादव, श्रीमती अंकिता शुक्ला, श्री कमला कांत श्रीवास्तव, श्री राकेश, श्री नंदकुमार, श्री कमलापति, श्री अभिषेक त्रिपाठी, श्री विपिन यादव, एवं अन्य न्यायिक अधिकारी गण पैनल अधिवक्ता एवं तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गण शामिल हुए।

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्री राधेश्याम यादव द्वारा प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों को संविधान की प्रस्तावना का शपथ दिलाया गया एवं संविधान दिवस के विषय में विस्तार से बताया गया
श्री अशोक कुमार यादव विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया की संविधान की मूल भावना को पढ़ने और रखने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आत्मसात करने की आवश्यकता है। श्री संजय कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपने संबोधन में कहा गया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संविधान द्वारा प्रदत्त सभी अधिकारों एवं कर्तव्यों की शिक्षा विधिक जागरूकता शिविरों के माध्यम से जन सामान्य के बीच में पहुंचाने का कार्य कर रही है। वाह न्यायालय हैदर गढ़ के द्वारा भी संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना का शपथ लिया गया।
इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश श्री राधेश्याम यादव द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पैनल अधिवक्ता गण एवं जनपद न्यायालय बाराबंकी के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया गया इसके पश्चात जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में समस्त न्यायिक अधिकारी गण द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जिला एवं सत्र न्यायालय के गेट संख्या एक के बाउंड्री वॉल के बाहर वन विभाग की मदद से वृक्षारोपण किया गया।

इसके पश्चात अवध लॉ कॉलेज बाराबंकी में संविधान दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार की अध्यक्षता में किया गया शिविर में श्री ऋषि गोयल अध्यक्ष अवध लॉ कॉलेज श्रीमती रितु गोयल उपाध्यक्ष अवध लॉ कॉलेज श्री सूर्यभान सिंह प्राचार्य अवध लॉ कॉलेज श्री लवकुश वर्मा प्रवक्ता प्रभारी लीगल एड क्लीनिक अवध लॉ कॉलेज के अतिरिक्त अन्य तमाम अध्यापक गण एवं छात्र छात्राएं शामिल हुए शिविर में संचालन श्रीमती आस्था मिश्रा एवं श्रीमती पूजा प्रवक्ता अवध लॉ कॉलेज के द्वारा किया गया इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पारिजात रुद्राक्ष एवं हरसिंगार के पौधे लगाकर वातावरण को हरा-भरा रखने का संदेश दिया गया तथा महा जनवरी में प्रस्तावित विशेष वैवाहिक लोक अदालत के विषय में विस्तार से जानकारियां प्रदान की गई । अवध लॉ कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं देश भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस अवसर पर मोटर दुर्घटना को रोकने के लिए एक लघु नाटिका का मंचन छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया वैष्णवी अखिलेश कुमार गुप्ता आदर्श प्रकाश मिश्रा नवनीत कृष्णा तिवारी समेत अन्य कई बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया। विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विपिन कुमार सिंह लव कुश कनौजिया मोहित वर्मा शामिल हुए।

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!