विवेक कुमार सिंह ने साधन सहकारी समिति मसौली का किया निरीक्षण …

मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी । प्रमुख सचिव सहकारिता के निर्देशानुसार उर्वरक बिक्री एव धान क्रय केंद्रों के निरीक्षण को लेकर शनिवार को सहायक आयुक्त एव सहायक निबन्धक डॉ0 विवेक कुमार सिंह ने साधन सहकारी समिति मसौली का निरीक्षण किया।

सहायक आयुक्त एव सहायक निबन्धक डॉ0 विवेक कुमार सिंह ने साधन सहकारी समिति पर रबी फसल में उर्वरक बिक्री के लेखाजोखा का जायजा लिया समिति पर अब तक 75 एमटी डीएपी एव एनपीके खाद की बिक्री हुई है तथा समिति पर संचालित धान खरीद की जानकारी ली 12 हजार कुन्तल के सापेक्ष अब तक मात्र दो सौ कुन्तल हुई खरीद पर तेजी लाने के निर्देश दिये। एआरओ डॉ0 सिंह ने बताया कि रबी फसल में लक्ष्य से अधिक उर्वरक की बिक्री की गई हैं। जनपद में नवम्बर माह तक के यूरिया, डीएपी एव एनपीके के लक्ष्य 11573 मैट्रिक टन के सापेक्ष 17991 मीट्रिक टन खाद जिले को प्राप्त हुई है। जिसमे यूरिया 825 मीट्रिक टन, एनपीके 6745 मीट्रिक टन, डीएपी 3126 मीट्रिक टन की बिक्री की गयीं है। जिसमे 10696 मीट्रिक टन का वितरण किसानों में की जा चुकी है। तथा 10 : 26 : 26 एनपीके की रैक जिले मे आ गयी है जिसे बिक्री केंद्रों पर पहुँचाया जा रहा है तथा डीएपी के रैक की मांग की गयी हैं।
एआरओ डॉ0 विवेक कुमार सिंह ने बताया कि जिले में सहकारिता विभाग के 25 धान क्रय केंद्र संचालित है जिसमे 60 हजार मीट्रिक टन खरीद के सापेक्ष अब तक 329 किसानों से 1306. 47 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। निरीक्षण के दौरान एडीएसओ अशोक कुमार, एडीओ सहकारिता शैलेन्द्र कुमार, सचिव सुनील कुमार वर्मा मौजूद रहे।

मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!