छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया नुक्कड़ नाटक कर किया जागरुक

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। मतदाता होना स्वयं में गर्व की अनुभूति देता है और मत का दान योग्य व्यक्ति को करने से लोकतंत्र को हम समर्थ और सुदृढ बना सकते हैं। इसलिए किसी भी नागरिक को जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहें है या पूरी कर चुके है उनको अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जुड़वाना चाहिए। यह कार्यक्रम राजकीय इंटर कालेज बेलहरा तथा सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम जेएनएम पीजी कॉलेज बाराबंकी में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता साक्षरता के तत्ववधान में आयोजित किया गया। मतदाता बनाने हेतु विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया तथा जमील उर रहमान किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज में समूह गान के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। आयोग द्वारा 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान जारी है। इस दौरान सभी बीएलओ बूथ पर मतदाताओं का नाम जोड़ने, संशोधित करने और मृतकों का नाम विलुप्त करने का कार्य करेगें। मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के लिए फार्म-6, किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिए फार्म-6ए, निर्वाचक नामावली से नाम विलोपित कराने के लिये फार्म-7, निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों की शुद्धि के लिये फॉर्म-8 तथा एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कराने के लिए फार्म-8ए भरकर सम्बन्धित पोलिंग बूथ के बूथ लेवल अधिकारी, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!