ब्लॉक स्तरीय ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला का हुआ आयोजन

साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

मौजूद रहीं बीईओ अर्चना यादव व सीडीपीओ

बाराबंकी। मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र बंकी शहर के नगर संसाधन केंद्र में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए नगर क्षेत्र की ओर से प्री-प्राइमरी शिक्षा पर आधारित ब्लॉक स्तरीय ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें नगर क्षेत्र के 12 शिक्षक, 7 आंगनवाड़ी कार्यकत्री व 2 सुपरवाइज़रों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आईं शहर की बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन भाकुनी व बीईओ नगर अर्चना यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यशाला में स्कूल रेडिनेस के अंतर्गत साप्ताहिक दिनचर्या, बालवाटिका, टीएलएम निर्माण, आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु आवश्यक शैक्षिक सामग्री एवं बच्चों का नामांकन, आंगनवाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प, आदि बिंदुओं को समझाने के लिए सेशंस रखे गए। और इन सेशंस में इन बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा भी की गई। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर अर्चना यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण नई शिक्षा नीति पर आधारित है। इसका मकसद प्री-प्राइमरी के बच्चों को प्राइमरी लेवल के लिए तैयार करना है। इसी क्रम में बोलते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन भाकुनी ने कहा कि कार्यशाला इस बात की है कि कैसे बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जाए। तथा कार्यशाला का लक्ष्य शिक्षकों और आंगनवाड़ी केंद्रों के बीच समन्वय स्थापित करना है। अंत में कार्यशाला में मौजूद तीनों एआरपीगण ऋषि वर्मा, अरुण कुमार वर्मा व मंजुला सिंह ने मौजूद अतिथियों का धन्यवाद प्रकट करते हुए कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों से यह अपील किया कि सभी शिक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को एक साथ मिलकर बच्चों की शिक्षा में एक अद्भुत परिवर्तन लाने का प्रयास करना होगा। तथा दोनों के प्रयास से ही नए भारत के भविष्य का निर्माण होगा। इस मौके पर मुख्य रूप से गीता वर्मा, ज़ेबा मोहसिन, पारुल शुक्ला, राफिया खातून, संगीता कुमारी, गौरी रस्तोगी, निगहत जहां, फातिमा जमाल, आशीष शुक्ला, आदित्य कुमार, रानू गुप्ता, मीना कुमारी सहित सभी शिक्षक व शहर की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।

साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

 

 

Don`t copy text!