प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी का नहीं हुआ मजदूरी का भुगतान
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211
रामनगर बाराबंकी। बडनपुर प्रकरण रामनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत बडनपुर का है जहां पर गत 8 माह पूर्व प्रार्थी किशोर पुत्र राम सनेही को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया था प्रार्थी ने 1 माह के अंदर अपना आवास निर्माण करवा कर तैयार कर दिया जिसका जियो टैग भी हो चुका है तथा ग्राम सचिव के द्वारा फोटो आदि की कार्यवाही भी की जा चुकी है लगभग निर्माण के 8 माह बीत जाने के बाद भी प्रार्थी को अभी तक लेबर आदि की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है तथा प्रार्थी बहुत परेशान होकर ब्लॉक से लगाकर जिले तक के अधिकारियों से अपनी दरखास्त लगा चुका है लेकिन उच्च अधिकारियों के द्वारा आनाकानी करते हुए कोई स्पष्ट जवाब प्रार्थी को नहीं दिया जा रहा है तथा यही कहकर मामले को निपटा दिया जाता है कि आपका पैसा किसी अन्य के खाते में चला गया है प्रार्थी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय को संबोधित एक ज्ञापन दिया गया है अब देखना होगा कि ब्लॉक स्तर के अधिकारी उस पर क्या कार्रवाई करते हैं तथा प्रार्थी उसका लाभ मिल पाता है अन्यथा लाभ से वंचित ही रहता है।
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211