स्माजसेवियों ने बिपिन रावत के निधन पर जताया दुःख, दी श्रद्धांजलि
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। गुरुवार को सीडीएस विपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी को गांधी भवन में अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि दी गई। देवा रोड स्थित गांधी भवन में पूरा दिन उनको श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। इस मौके पर समाजसेवी मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने बताया कि बिपिन रावत और मधुलिका की दो बेटियां हैं, जिन्हें वे बिलखता छोड़ गए हैं। उन्होंने एक साथ अपने माता-पिता को खो दिया है। रावत की एक बेटी का नाम कृतिका रावत और दूसरी बेटी का नाम तारिणी है। बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका आर्मी वुमन वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेसीडेंट रहीं है। इसके अलावा वे आर्मी वेलफेयर के साथ भी जुड़ी रहीं। वे सेना के जवानों की पत्नियों, बच्चों और आश्रितों की खुशहाली के लिए काम करती थी जानकारी के मुताबिक, मधुलिका रावत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन किया हुआ था। समाजसेवी विनय सिंह ने कहा कि सेना में अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले बिपिन रावत की कमी देश को हमेशा खलेगी। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके रिटायर होने के बाद भी देश के सीडीएस का प्रमुख पद उन्हें ही दिया गया था। गांधी भवन श्रद्धांजलि देने से पहले सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी व उनकी धर्मपत्नी की आत्मा की शांति के लिए ईष्वर से प्रार्थना की। सभी ने इसे बहुत ही दुखद हादसा बताते हुए दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के जीवन पर चर्चा की। इस मौके पर मुख्य रुप से समीर सिंह, अनुपम सिंह, केपी. सिंह, सत्यवान वर्मा, पी.के सिंह, नीरज दूबे के अलावा पत्र श्रुतिमान षुक्ला, श्रीनिवास त्रिपाठी, आसिफ हुसैन, मनीष सिंह, मो. अदीब इकबाल, अनिल यादव, तौफीक, आयुष यादव आदि मौजूद रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489