जानवरों की बीमारियों से अंजान बने हैं चिकित्सक : कुंवर बहादुर सिंह

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद अतीक की रिपोर्ट थाना क्षेत्र असंद्रा 787049566

हैदरगढ़ बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक की मासिक बैठक ब्लॉक परिसर स्थित शिव मंदिर पर ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिस का संचालन वरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष फूलचंद रावत ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि गांव में जानवरों मे खुरपका, मुंह पका का टीकाकरण पशु विभाग के डॉक्टरों द्वारा अभी तक नहीं किया गया जिसके चलते गांव में खुर पका मुंह पका की बीमारी जोरो से फैली हुई है लेकिन पशु विभाग के डॉक्टरों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही अगर पशु विभाग का रवैया इसी तरीके से रहा तो जल्द ही भारतीय किसान यूनियन को आंदोलन करना पड़ेगा। ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि किसानों के गेहूं सरसों की फसल सिंचाई योग्य हो रही है लेकिन अभी तक नहर विभाग की लापरवाही के चलते नहरों की सफाई तक नहीं की गई। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द नहरों की सफाई कराकर ओर से छोर तक पानी नहीं छोड़ा गया तो नहर विभाग को ज्ञापन देकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बैठक की अगली कड़ी में नगर अध्यक्ष आदिल खान ने प्रशासन से अपील की है कि छुट्टा जानवरों को पकड़वा कर गौशालाओं में रखवाया जाए जिससे किसानों को अपनी फसल बचाने के लिए छुट्टा जानवरों से निजात मिल सके स बैठक में वरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष फूलचंद रावत, अर्जुन, मालती सिंह, सत्तार, राजकुमार यादव, काशी प्रसाद, धन पता, रानी, डाकू विष्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद  अतीक की रिपोर्ट थाना क्षेत्र असंद्रा 787049566

 

 

Don`t copy text!