बच्चों एवं अभिभावकों को मास्क , वितरण….

साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी। शनिवार को प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव द्वितीय में प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद की अध्यक्षता में शिक्षक व अभिभावक की बैठक हुई। जिसमे प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में बच्चों एवं अभिभावकों को मास्क का वितरण किया गया।
प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने अभिभावकों से कहा कि डीबीटी के माध्यम से आप लोगो के खाते के बच्चो की ड्रेस, जूता, मोजा एव बैग के लिए 11 सौ रुपये की धनराशि भेजी गयी है जिससे आप सभी बच्चों को सामान खरीद दे तथा जिन अभिभावकों के खाते में पैसा नहीं आया है वह सभी लोग बैंक में अपने आधार कार्ड को लिंक करा कर स्कूल को सूचित कर दे। प्रधान प्रतिनिधि ने प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध मास्क का वितरण किया। विद्यालय की प्रधानाधपिका अस्फी फ़ातिमा ने विद्यालय में आए अभिभावकों से अपने बच्चो के शिक्षा के स्तर में सुधार को लेकर राय ली जिसमें अभिभावकों ने अपनी बात खुलकर रखी। साथ हीं अपने सुझाव भी दिये। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के ब्लाक समन्वयक सुखपाल एव खुशबू ने कोरोना से बचाव व साफ सफाई पर चर्चा की।
इस मौके पर इशरत अली, पप्पू गौतम, जगजीवन यादव, जलालुद्दीन, अरुण कुमार नाग, फूलकली, गीता, मंजू देवी, कृष्ण कुमार गुप्ता सहित तमाम अभिभवक मौजूद रहे।

साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!