सांसद एटा के बुलावे पर मिलने जाते समय बीनू हत्याकांड के पीड़ित परिजनों को मिरहची पुलिस ने किया गिरफ्तार

एटा से गाड़ी सहित गिरफ्तार कर निधौलीकलां थाने पर किया बन्द

एटा । 26 अक्टूबर को थाना मिरहची क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा मिरहची में बीनू पत्नी दुष्यंत को उसी के गांव नगला श्याम निवासी बंटी राजपूत,दीपू राजपूत, भागीरथ लोधी, वीरेंद्र लोधी द्वारा गोली मार दी गई थी जिसके बाद लगभग डेढ़ माह तक चले उपचार के दौरान दिनांक 6 दिसंबर को सुबह 4:00 बजे बीनू ने दम तोड़ दिया उपरोक्त हत्याकांड में दर्ज कराई गई एफ आई आर में अभी तक थाना मिरहची पुलिस एवं जनपद एटा पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करते हुए उपरोक्त सभी नामजदों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। वही आज जनपद एटा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के पहले सांसद एटा राजवीर सिंह राजू भैया से मिलने आ रहे पीड़ित परिजनों को मिरहची पुलिस द्वारा भारी बल के साथ रास्ते से ही उठा लिया गया और उन्हें थाना निधौलीकलां में लेजाकर बन्द कर दिया है। फोन पर हुई बातचीत के दौरान पीड़ितों का कहना है कि हत्याकांड के बाद से आज तक उपरोक्त नामजदों के विरुद्ध कोई कार्यवाही ना करके स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार हमारे साथ उत्पीड़न व अत्याचार किया जा रहा है पुलिस द्वारा की जा रही इस प्रकार की कार्यवाही का सीधा संदेश यह है कि पीड़ित पक्ष को न्याय हेतु किसी भी वरिष्ठ अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष या मुख्यमंत्री के समक्ष कोई भी शिकायती पत्र देने से रोका जाना है जिससे कि उपरोक्त नामजद आरोपियों के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही ना हो सके।

Don`t copy text!