एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में बाल क्लब का उदघाटन

मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी। बच्चों की देखरेख और उनके अधिकारों के प्रति अवेयरनेस और समाज में चेंजमेकर (बदलाव के प्रेरक) के लिए ग्राम पंचायत रहरामऊ के मजरे चक में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में बाल क्लब का उदघाटन सेवानिवृत्त अभियंता त्रिभुवन सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेलकूद में प्रतिभाग का आशीर्वाद दिया।

इंजीनियर त्रिभुवन सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद वचन देते हुए कहा शिक्षा विकास की कुंजी है परंतु बेहतर भविष्य के लिए मन मस्तिष्क का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है जिसके लिए खेलकूद अति आवश्यक है। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन ने मेरे इस छोटे से गांव में जो नीव रखी है मुझे पूरी उम्मीद व विश्वास है कि चक एक शुरुआत भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इंजीनियर श्री सिंह ने गांव के जागरूक लोगो से कहा कि आप सभी इस नये भविष्य निर्माताओं के उज्जवल भविष्य के लिए सहयोग करे जिससे हमारे गांव व समाज का नाम रोशन हो सके। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार वर्मा ने प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की पहल की सराहना करते हुए कहा जिस सोच एव जोश से मेरे गाँव के इन बच्चों के लिए प्रयन्त किया उसे फलपूर्ण करने में कोई कसर बाकी नही रहेगी प्रधान प्रतिनिधि ने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेलकूद में भी प्रतिभाग लेने के लिए प्रेरित किया।

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के जिला समन्वयक अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि बच्चों की शिक्षा खेलकूद के साथ शुरू हो और उनके मन मष्तिष्क का विकास हो जिसके लिए संस्था 3 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के प्रतिभागियों के बीच कार्य कर रही हैं। उन्होंने क्लब की गतिविधियों को बेहतर बनाने, प्रतियोगिताओं में भाग लेने, बाल श्रम में लगे बच्चों को मुक्त करवाने, बाल विवाह रुकवाने, शोषित बच्चों की सहायता करने, भिक्षावृति से मुक्त करवाने, स्कूल से जोड़ने और अधिकाधिक पौधरोपण करने वाले बच्चों को समय-समय पर पुरस्कृत के साथ साथ क्लब और बाल संवाद पुस्तक में चाइल्ड लाइन की हेल्पलाइन के बारे में बताया । इससे पूर्व गांव की पूर्व प्रधान कामिनी देवी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बच्चों को आशीर्वाद वचन दिया। क्लब के संचालन की जिम्मेदारी खुशी वर्मा को दी गयी। इस मौके पर समाजसेवी ओंकार सिंह, चन्द्रेश सिंह, संग्राम सिंह, परशुराम, बजरंग प्रसाद, निहाल अहमद, रामलाल, मास्टर संजीव वर्मा, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से दीपक यादव, सुखपाल, दीपनारायण, सन्दीप कुमार, रामभरत, खुशबू, रामानंद, मनबहार वर्मा, वीरेंद्र वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!