ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

कार्यक्रम में बोलीं नगर पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव व बीईओ अर्चना यादव

बाराबंकी। शहर के बेगमगंज स्थित इरम कॉन्वेंट कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय एसएमसी संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक विद्यालय से विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष, सचिव एवं नगर पालिका के सभासदों द्वारा संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में आयी नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बेसिक शिक्षा में अनेकों सुधार किए हैं। वर्तमान समय में डीबीटी के माध्यम से सभी अभिभावकों के खातों में यूनिफॉर्म, स्वेटर व जूता-मोजा खरीदने के लिये धनराशि भेज दी गयी है। आप सभी की ज़िम्मेदारी है कि सरकार के मंशानुरूप प्राप्त धनराशि का उपयोग करें जिससे परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का मन विद्यालय में लगे और वे मन लगाकर अपनी शिक्षा को पूर्ण कर माता-पिता का नाम रोशन करें। इसी क्रम में बोलते हुए इरम कॉन्वेंट कॉलेज के प्रबंधक डॉ. ख़्वाजा बज़्मी यूनुस ने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, जिसके लिए मोदी-योगी सरकार निरन्तर प्रयासरत है और परिषदीय स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने के लिए कायाकल्प जैसी योजनाओं के माध्यम से आज सरकारी स्कूल कान्वेंट स्कूलों की बराबरी कर रहे हैं। तथा उनके इस परिवर्तन की मुहिम में हम अपना पूरा सहयोग देने को तत्पर हैं। वहीं नगर क्षेत्र की खण्ड शिक्षा अधिकारी अर्चना यादव ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को विद्यालय विकास में योगदान करने को कहा, साथ ही नियमित मासिक बैठक और नियमित अनुश्रवण में सभी सदस्यों की भागीदारी सहित कई तरह के दायित्वों की जानकारी भी दी। श्रीमती यादव ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को विद्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने के गुण बताए और समय-समय पर मध्याह्न भोजन, सामाजिक अंकेक्षण के साथ शिक्षकों द्वारा समय सारणी के अनुरूप कक्षा संचालन करने की बातें कहीं। इसके बाद बारी-बारी से बोलते हुए ए.आर.पी. ऋषि वर्मा, अरुण कुमार वर्मा व मंजुला सिंह ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत शासन द्वारा निर्धारित 19 पैरामीटर्स पर समन्वय स्थापित कर सभी बिंदुओं को पूर्ण करने की प्राथमिकता देकर जल्द से जल्द से कार्य पूर्ण करने में सहयोग की अपील की। इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद मो. नईम, मनोज गुप्ता गोविंदा, सुशील गुप्ता, मो. फैसल, ताज बाबा राईन, सादिक़ हुसैन, मीना मंच नोडल पारुल शुक्ला, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मास्टर ज़हीर, ज़ेबा मोहसिन, स्वालिहा सिद्दीकी, अनीसा खातून, गीता वर्मा, गौरी रस्तोगी, राफिया खातून, संगीता कुमारी, सुमन, रौशन जहाँ, हिना शरफ़, मास्टर जमाल, आदित्य कुमार, आशीष, ऋषि वर्मा, शैलेन्द्र कुमार शर्मा, कार्यालय स्टॉफ पुनीत, अजय बाबू, प्रवेश कुमार, चाँद खान सहित नगर क्षेत्र के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकाएँ मौजूद रहीं।सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

 

Don`t copy text!