कोषागार में नवनिर्मित पेंशनर्स विश्राम कक्ष का डीएम ने किया उद्घाटन
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
बहराइच 17 दिसम्बर। पेंशनर्स दिवस के अवसर पर जिले के पेंशनर्स को मिली विश्राम कक्ष की सौगात। जिला कोषागार बहराइच में आने वाले पेंशनर्स को उठने बैठने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की प्रेरणा से जिला कोषागार में पेंशनर्स के लिए विश्राम कक्ष के निर्माण के साथ-साथ पेंशनर्स की सुविधा के लिए कोषागार परिसर में इण्डियन बैंक के सौजन्य से आरओ वाटर कूलर तथा वाटिका विकसित की गयी है।
पेंशनर्स दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव, इण्डिन बैंक मुख्य शाखा के मुख्य प्रबन्धक आर.एल. प्रजापति, पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों सरदार सरजीत सिंह, आर.सी. चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों, कोषागार के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में नवनिर्मित पेंशनर्स विश्राम कक्ष तथा वाटिका का उद्घाटन किया तथा पौधरोपण भी किया। रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500