छात्र-छात्राओं को सफदरगंज थाने का भ्रमण कराया गया।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
मसौली बाराबंकी। सरकार के निर्देश पर चलाये जा रहे स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज सफदरगंज के छात्र-छात्राओं को सफदरगंज थाने का भ्रमण कराया गया। इस दौरान उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया और पुलिस का कैडेट बनकर समाजसेवा करने के लिए प्रेरित किया गया।
स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज सफदरगंज के छात्र-छात्राओं ने सफदरगंज थाने का भ्रमण किया। इस दौरान थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी एव वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमर बहादुर सिंह ने छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली और कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की मित्र है तथा पुलिस का मुख्य कार्य समाज की सुरक्षा करना है। थानाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर सहित महत्वपूर्ण नंबरों और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व सुविधाओं की भी जानकारी दी।
कालेज की प्रवक्ता शालिनी मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनपद के राजकीय विद्यालयों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में पुलिस का डर दूर करना और पुलिस की कार्यप्रणाली समझाना है। उन्होंने विद्यार्थियों को समाजसेवा के लिए तत्पर रहने को प्रेरित किया।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705