कोठी पुलिस ने शातिर आटोलिफ्टर को गिरफ्तार

साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

थाना कोठी पुलिस ने शातिर आटोलिफ्टर को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल बरामद-

जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा दिनांक-16.12.2021 को शातिर आटो लिफ्टर सत्यनाम पुत्र मैकूलाल निवासी ग्राम मंझार थाना कोठी जनपद बाराबंकी को इब्राहिमाबाद से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल नम्बर-UP 41 AH 7284 बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोठी पर मु0अ0सं0-395/2021 धारा 41/411/198 भादवि पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि 05-06 माह पूर्व मजीठा के पास से मोटर साइकिल नम्बर UP 41 AH 7284 स्पलेन्डर चोरी किया गया था । अभियुक्त के अपराधिक इतिहास आदि के बारे में जानकारी की जा रही है।

साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

 

 

Don`t copy text!