विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष,के नेर्तत्व में गौआश्रय का जायजा लिया…

मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी। विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा उर्फ बबलू के नेर्तत्व में गौआश्रय स्थल करपिया का जायजा लिया तथा पशुओ के चारे में हरे चारे को शामिल करने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री एव विश्व हिन्दू महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जगह जगह खुले गौआश्रय स्थल में संरक्षित गौ पशुओ के रखरखाव के जायजा लेने के क्रम में शुक्रवार को महासंघ के मण्डल प्रभारी अरविंद कुमार उर्फ बबलू की अगुवाई में निरीक्षण किया जिसमें पशुओ के लिए ठंड से बचने के लिए बनवाये गये अस्थाई तिरपाल की प्रशंसा की वही पशुओ के आहार में हरे चारे को शामिल करने के निर्देश दिये। प्रतिनिधि मंडल ने स्थल परिसर का भृमण किया तथा मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान विनोद कुमार वर्मा एव पंचायत सचिव आकिब जमाल ने अतरिक्त चरही की मांग की। गौआश्रय स्थल में 116 मादा एव 65 नर पशु है। प्रतिनिधि मंडल ने पशुओ को ठंड से बचाव के लिए पायल एव बोरी की व्यवस्था करने के लिए कहा तथा मरे हुए पशुओ का निस्तारण गड्ढे खुदवाकर बन्द करने के लिए कहा।
निरीक्षण के दौरान मण्डल प
मण्डल प्रभारी अमित सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मोहित कुमार वर्मा, तहसील मीडिया प्रभारी विकास चौहान, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सईद अहमद, पशुधन अधिकारी अनुराग तिवारी, ग्राम प्रधान विनोद कुमार वर्मा, सचिव मो0 आकिब जमाल, प्रधान प्रतिनिधि बड़ागांव नूर मोहम्मद सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Don`t copy text!