प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मिलित किया

सफदरगंज । फतेह चन्द जगदीश राय इण्टर कालेज सफदरगंज के प्रांगण में प्रथम व द्वितीय सोपान स्काउट प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित कर समापन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला आयुक्त गाइड रश्मि गुप्ता ने आशिर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जिला आयुक्त गाइड रश्मि गुप्ता ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया साथ ही बताया कि स्काउटिंग के ऐसे प्रशिक्षण से बच्चों का सर्वागीण विकास होता है। प्रशिक्षण में पाई शिक्षा से ही आगे चलकर एक सभ्य समाज का निर्माण करते हैं। कालेज के उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र मिश्रा ने स्काउट के बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि स्काउट का प्रशिक्षण से एक नई सोच मिलती है जिससे स्वयं के साथ साथ जरूरतमंदों की सेवा के लिए प्रेरणा मिलती है। प्रवक्ता प्रमोद चन्द शाह ने प्रशिक्षण में सम्मिलित बच्चों को बताया कि स्काउट अनुशासन, सहनशीलता और निःस्वार्थ सेवा भाव का सिद्धान्त सिखाती है। शिविर की समापन की घोषणा करते हुए जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शिवराम के बच्चों से कहा कि स्काउट में सिखाया गया प्रशिक्षण प्रशिक्षित छात्र को समर्पण और त्याग का सन्देश देता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कैलास नारायण जिला संगठन कमिश्नर डॉ सत्यदेव सिंह, स्काउट मास्टर गौतम कुमार सहित छात्र मौजूद रहे।

Don`t copy text!