पुलिस की कार्यशैली से नाराज हिन्दू संगठन

दी चेतावनी नही हुई कार्यवाही तो घेरेंगे थाना

बाराबंकी। थाना बड्डूपुर अंतर्गत ग्राम कतुरी खुर्द में बीते दिनों हुए नाबालिग लड़की लव जिहाद प्रकरण में 20 दिनों बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने पर हिन्दू संगठनों ने शुक्रवार को टिकैतगंज परमहंस कुटी पर हिन्दू युवा वाहिनी कुर्सी विधानसभा अध्यक्ष उमेश यादव के नेतृत्व में आवश्यक बैठक रखी गई बैठक में चर्चा करते हुए सभी लोगों में उक्त प्रकरण में काफी आक्रोश दिखा, उपस्थित लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि लड़की को गायब हुए आज 20 दिन हो गए लेकिन पुलिस के ढीले रवैए से अपराधी अभी भी पुलिस के पहुंच से कोसों दूर है। चर्चा में यह तय किया गया कि यदि दो दिन में लड़की और आरोपी पकड़े नहीं गये तो हिन्दू संगठन मिलकर बड्डूपुर थाने का घेराव करेगा। बैठक में हिंदू युवा वाहिनी कुर्सी विधानसभा अध्यक्ष उमेश यादव, प्रभारी दीपक यादव, मुकेश सिंह, श्रीस रावत, प्रमोद रावत, राजेन्द्र पांडेय, रमेश चन्द्र पाण्डेय,आशीष सोनी, मिथुन रावत, रामकुमार रावत ,शतीस जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

 

 

 

Don`t copy text!