दबंगों ने किया कर्बला की भूमि पर अवैध निर्माण

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद अतीक की रिपोर्ट थाना क्षेत्र असंद्रा 787049566

हैदरगढ़,बाराबंकी। न्यायालय द्वारा दिए गए स्थगन आदेश के बावजूद भी दबंगों द्वारा कर्बला की भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है, जो न्यायालय के आदेशों की खुली अवहेलना है। उक्त मामला नगर पंचायत सुबेहा से जुड़ा हुआ है। नगर वासियों द्वारा कर्बला की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को रोके जाने एवं दबंगों पर कार्यवाही की मांग अपर पुलिस अधीक्षक से की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में नगरवासी जलील अहमद, मोहम्मद ताहिर, सहीर अहमद, अंसार, सैफ खान सहित आदि लोगों ने बताया कि नगर पंचायत सुबेहा स्थित कर्बला की भूमि गाटा संख्या 215 पर परंपरागत ढंग से निर्विवाद रूप से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तजिया दफन हुई थी। उक्त भूमि अभिलेखों में वक्फ बोर्ड के नाम दर्ज है। जिसके सम्बंध में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ लखनऊ द्वारा वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए गए थे। इसके अलावा उक्त भूमि का मुकदमा सिविल न्यायालय हैदरगढ़ में विचाराधीन है और न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश भी दिया जा चुका है। आरोप है कि इसके बावजूद भी विपक्षी भू- माफिया रईस उर्फ बुल्लू कफील पुत्र मुनीर, लाखू साहू, व जिमाला साहू द्वारा कर्बला की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है, जो न्यायालय के आदेशों का खुला उल्लंघन है। शिकायत कर्ताओं द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कर्बला की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण रोके जाने के साथ दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद  अतीक की रिपोर्ट थाना क्षेत्र असंद्रा 787049566

Don`t copy text!