कार का साइड शीशा तोड़ कर सीट पर रखे तीन वैग चोरी
मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
मसौली बाराबंकी। शनिवार को मसौली चौराहे पर एक रेस्टोरेंट के सामने खडी कार का साइड शीशा तोड़ कर पिछली सीट पर रखे तीन वैग चोरी हो गये। वैगो में सरकारी अभिलेख एव पैन ड्राईव रखा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले परन्तु कोई सुराग नहीं लग सका।
गन्ना विभाग में अवर अभियंता के पद पर तैनात कालीचरण शनिवार की दोपहर अपने साथी अविनाश श्रीवास्तव और अभय प्रताप सिंह के साथ लखनऊ से उतरौला जा रहे थे कि मसौली चौराहा स्थित लक्ष्मी रेस्टोरेंट की पार्किंग में कार नम्बर यूपी 53 एएक्स 3001 खड़ी करके नास्ता करने चले गये। नास्ता करने के बाद जब तीनो लोग गाडी पर पहुंचे तो देखा एक तरफ का दरवाजे का शीशा टूटा हुआ था। तथा कार की पिछली सीट पर सरकारी अभिलेखों से भरे तीनो बैगों गायब मिले। अवर अभियंता ने बताया कि तीनों बैगों में 10 से 12 हजार रुपये के स्टांप पेपर के अलावा पैन ड्राईव व टेंडर के कागजात रखे थे। दिन के उजाले में हुई घटना से मसौली चौराहे पर हड़कम्प मच गया सूचना पर पहुँची मसौली पुलिस ने झानबीन शुरू की लेकिन सफलता हासिल नही हुई है। लक्ष्मी रेस्टोरेंट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले परन्तु कोई सुराग नहीं लगे । अवर अभियंता ने बगैर पुलिस को तहरीर दिये अपने गंतव्य की ओर चले गये। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट के सामने खड़ी कार का शीशा तोड़कर वैग चोरी की जानकारी पर पुलिस गयी परन्तु कोई सुराग नही लग सका। इस सम्बंध में अभी तक कोई तहरीर नही मिली है।
मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705