क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन..

मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी। दसवी वाहिनी पीएसी प्रांगण में सोमवार से शुरू हुई चार दिवसीय 22 वीं अन्तर वाहिनी पीएसी मध्य जोन क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन सेनानायक सुनील कुमार सिंह ने बल्लेबाजी करते हुए किया तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

सेनानायक सुनील कुमार सिंह ने पीएसी मध्य जोन के सभी टीम मैनेजरों से परिचय प्राप्त हुए खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन व खेल भावना के प्रति जागरूक करते हुए उत्साहित किया गया तथा क्रिकेट प्रतियोगिता में 02 वीं,10 वीं,11वीं, 25 वीं, 26 वीं, 27 वीं, 30 वीं, 32 वीं एवं 35 वीं वाहिनी पीएसी के सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में सच्ची खेल भावना से खेलने हेतु शपथ दिलाया । चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के पहले दिन दो मैच खेले गए। पहला मुकाबला 25 वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली एवं 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के मध्य खेल गया, जिसमे 25 वीं वाहिनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में सोनू यादव के 53 रन की बदौलत सात विकेट खोकर 94 रन का बनाये, 11वीं वाहिनी की तरफ से भूपेंद्र ने 15 रन देकर 2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी 11वीं वाहिनी ने 15 ओवर में शुभाशीष के 25 रन के बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 87 रन ही बना सकी, 25वीं वाहिनी के गेंदबाज गौरव ने 2 विकेट लिए।
दूसरा मुकाबला 02वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर एवं 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के मध्य खेल गया, जिसमे 02वीं वाहिनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये मात्र 49 रन बना कर आल आउट हो गई। 32वीं वाहिनी के तरफ से अरविंद सिंह व अवनीश ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी 32वीं वाहिनी ने दिनेश के 19 व प्रवीण के 17 रनों की बदौलत 10 विकेट से मैच को जीत लिया। इस अवसर पर सहायक सेनानायक राम रतन, सहायक सेनानायक अरशद जमाल सिद्दीकी, वाहिनी चिकित्सक डॉ श्वेता सिंह, शिविरपाल न्याज अहमद काजमी, प्रभारी शिविरपाल दिनेश कुमार पाण्डेय, सूबेदार मेजर राजपति यादव एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

 

Don`t copy text!