किसी बड़े हादसे के इंतजार में है रेल विभाग

https://www.smnews24.com/?p=3956&preview=true

अंबेडकरनगर हादसों से रेलवे सबक नहीं लेता, ऐसा हम नहीं कहते, बल्कि रेलवे की कार्यशैली बोल रही है। शहर के जलालपुर मार्ग पर बने रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक से मिट्टी व गिट्टी गायब है। जिसमें आए दिन वाहन सवार उलझ कर चोटिल हो रहे हैं। खड्ढा दुरुस्त करने की मांग को विभागीय अधिकारी अनसुना कर रहे हैं। इसे लेकर यात्रियो मे आक्रोश है।
शहर के जलालपुर मार्ग पर बने रेलवे फाटक पर वाहनों का भारी दबाव है। पांच मिनट फाटक बंद होने पर दोनों तरफ वाहनों का जमावड़ा लग जाता है। ऐसे में फाटक खुलते ही लोग एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की करते हुए जल्दी निकलने का रास्ता तलाशते हैं। वाहनों के भारी दबाव के चलते रेलवे ट्रैक के पास की मिट्टी व गिट्टी गायब हो गई, इससे वहां बड़ा गड्ढा बन गया है, जो दुर्घटना का सबब साबित हो रहा है। बाइक सवार, चार पहिया वाहन समेत साइकिल सवार उसमंे उलझ कर चोटिल हो रहे हैं। समस्या तब विकट हो जाती है, जब ट्रेनों का आगमन संकेत होता है और वाहन सवार गड्ढे मे उलझ जाते है। इसके चलते पूर्व में कई ट्रेनों का यातायात भी प्रभावित हो चुका है।

Don`t copy text!