वन माफिया बेखौफ होकर चला रहे हरियाली पर आरा, जिम्मेदार मौन

उन्नाव से धर्मेंद्र कुमार के साथ शादाब अली की रिपोर्ट

जिला उन्नाव में के दरौली बाग में जहां अभी कुछ माह पहले सिंघम नाम से जाने जाने वाली लेडी डॉक्टर बीनू सिंह अच्छे-अच्छे अपराधियों के नाक में चने चबा दिए थे वही आज उनके जाते हैं छोटा हो या बड़ा अपराधी खूब फल फूल रहा है क्योंकि अब अपराध से लेकर लक्कड़करो पर लगाम लगाना मुश्किल होता जा रहा।

आए दिन काटे जा रहे मोटे-मोटे आम के फलदार वृक्ष, जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते सरकार की मंशा पर फिर रहा पानी उन्नाव कोतवाली साफीपुर: जहां एक ओर सरकार पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करने के लिए हर जतन कर रही है। ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे। जिसको लेकर सरकार पानी की तरह रुपए बहाकर लगातार वृक्षारोपण एवं जागरूकता अभियान चला रही है। ग्रीन यूपी, क्लीन यूपी बनाने के लिए सरकार सभी से वृक्षारोपण करने की अपील कर रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस एवं वन विभाग की उदासीनता के चलते वन माफिया बेखौफ होकर हरियाली पर आरा चला रहे हैं। चर्चा है कि वन विभाग और पुलिस के कुछ कर्मचारियों की साठ-गांठ से वन माफिया बेखौफ होकर प्र

Don`t copy text!