सबसे महंगा तलाक : दुबई के किंग राशिद को कोर्ट ने दिया आदेश, पत्नी को देने पड़ेंगे 5500 करोड़ रुपये

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

ब्रिटेन की एक अदालत ने दुबई के शासक को अपनी पूर्व पत्नी और उनके बच्चों को 73 करोड़ डालर (लगभग 5,525 करोड़ रुपये) देने का आदेश सुनाया है। इसे ब्रिटिश इतिहास के सबसे महंगे तलाक निपटारे में एक बताया जा रहा है। हाई कोर्ट ने कहा कि शेख मुहम्मद बिन राशिद अल मकतूम को अपनी पूर्व पत्नी हया बिंत अल हुसैन को 33.33 करोड़ डालर (लगभग 2,522 करोड़ रुपये) का भुगतान करना होगा। शेष राशि उनके बच्चों-अल जलीला और जायद को दी जाएगी। प्रिंसेस हया और उनके बच्चे (जब तक नाबालिग हैं), तब तक के लिए सुरक्षा के मद में 1.45 करोड़ डालर (लगभग 109 करोड़ रुपये) देने के लिए कहा गया है। प्रिंसेस हया 2019 में भागकर ब्रिटेन चली गई थीं। उन्होंने कहा था कि वह अपने पति से भयभीत हैं। उन्होंने ब्रिटेन की अदालत में याचिका दायर कर अपने दोनों बच्चों का संरक्षण देने की मांग की थी।कोर्ट ने कहा कि बच्चों को प्राप्त होने वाली कुल राशि 29 करोड़ पाउंड से अधिक या कम हो सकती है। यह विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि वे कितने समय तक जीवित रहते हैं और क्या वे अपने पिता के साथ मेल-मिलाप करते हैं। 72 साल के शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री भी हैं।लंदन हाईकोर्ट के जज फिलिप मूर ने कहा कि हया और उनके दोनों बच्चों की जिंदगी पर गंभीर खतरे को देखते हुए शेख राशिद को ये कीमत चुकाने का आदेश दिया गया है। जज ने कहा कि ये राशि को हया अपने लिए नहीं मांग रही है, बल्कि वो इस पैसे से अपने बच्चों की परवरिश करेगी। साथ ही इस राशि से शादी के टूटने के कारण उन्हें जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करना चाहेगी

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!