छुट्टा मवेशी बंधक प्रकरण में ग्रामीणों पर चला कानून का चाबुक

इंद्र नारायण तिवारी/ रणविजय सिंह

तीन नामजद समेत 50अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज धनपतगंज के टीकर गांव का मामला”

सुल्तानपुर 22 दिसंबर विकासखंड धनपतगंज अंतर्गत ग्राम सभा टीकर में आवारा पशुओं से आजिज आकर ग्रामीणों ने पशुओं को इकट्ठा कर जूनियर हाई स्कूल परिसर में बंद कर दिया था। जिसे लेकर प्रशासनिक समेत अन्य जिम्मेदार महकमे में अफरा तफरी का माहौल रहा।मवेशियों को बंद करने से जहां गौशाला संचालन के दावे की पोल खुल गई वहीं विद्यालय में नोनिहालों के पठन-पाठन का कार्य भी प्रभावित हुआ। ग्रामीणों के इस कृत्य से खार खाएं सरकारी मुलाजिमों ने टीकर गांव के 3 नामजद समेत 50 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। किसानों पर मुकदमा दर्ज किए जाने की खबर से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
ज्ञातव्य है कि टीकर ग्राम सभा की ग्रामीणों ने आवारा गोवँशो से अपनी फसल बर्बाद होने आजिज़ आकर मवेशियों को उच्च परिषदीय विद्यालय टीकर के अहाते में घेर कर बंद कर दिया।विद्यालय परिसर में लगभग सैकड़ों छुट्टा पशुओं को बंद करने से शिक्षण संस्थान के रैंप,हैंडपंप, शौचालय यूनिनर, सीढ़ियां, इंटरलॉकिंग, गमले और पेड़ पौधे इत्यादि को भारी नुकसान हुआ। वही नौनिहालों का शिक्षण कार्य भी प्रभावित हुआ। हालांकि पूरी जानकारी के बाद भी जनपद स्तरीय जिम्मेदार अधिकारी एक दूसरे पर टाल मटोल करते रहे। सोशल मीडिया समेत अन्य प्लेटफार्म पर उक्त मामला सुर्खियां बनी तो खंड विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने का लिखित आदेश दिया। जिसके अनुपालन में ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप सिंह ने मंगलवार की देर रात धनपतगंज थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करवाया। जिसमें वीरेंद्र प्रताप,माधुरी,और बच्चऊ समेत 40/50 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के अनुसार सार्वजनिक व सरकारी संपत्ति को नुकसान,पशु क्रूरता निवारण अधिनियम समेत सुसंगत धारा 332,427, 447 और 34 समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने इस बात ने इसकी पुष्टि भी की। मुकदमा दर्ज होने की खबर से ग्रामीणों में आक्रोश है।जहां एक और आवारा पशुओं से अपनी फसल बर्बाद होने से किसानों का आर्थिक नुकसान हुआ है वही कानूनी चाबुक चलने से हड़कंप मचा हुआ है।

Don`t copy text!