मसौली बाराबंकी। दसवीं वाहिनी प्रांगण स्थित क्रिकेट मैदान पर चल रही चार दिवसीय 22वीं अन्तर वाहिनी पीएसी मध्य जोन क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन दोनो सेमीफाइनल मैच खेले गए। जिसमें 32 वी वाहिनी लखनऊ एव 27 वी वाहिनी सीतापुर के बीच गुरुवार को फाइनल मैच खेला जाएगा।
बुधवार को खेले गये सेमीफाइनल मैच मे पहला मुकाबला मेजबान 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी एवं 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के मध्य खेल गया, जिसमे मेजबान टीम 10वीं वाहिनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसे 32 वीं वाहिनी के बल्लेबाज प्रवीण सिंह के 76 व दिनेश के 45 रनों की शानदार पारियों ने गलत साबित करते हुये निर्धारित 20 ओवर में मात्र 1 विकेट खोकर 177 रन का लक्ष्य मेजबान टीम के सामने रखा, लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम मात्र 67 रन बना कर आल आउट हो गई, 32वीं वाहिनी के गेंदबाज अरविंद यादव ने 1 रन देकर 2 विकेट व राजेन्द्र ने 5 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये, इस तरह 32वीं वाहिनी ने 109 रन से सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई।
वही दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली एवं 27 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर* के मध्य खेल गया। 25 वीं वाहिनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये इंद्रेश के 25 व गौरव के 14 रनों के सहयोग से निर्धारित 20 ओवर में 97 रन बनाने में सफल हो सकी, 27वीं वाहिनी की ओर से दिनेश, गोपाल व हरेन्द्र ने शानदार गेंदबाजी करते हुये 2-2 विकेट लिए, 98 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी 27वीं वाहिनी ने अतुल के 42, विपिन व अनिल के 21-21 रनों की पारियों के बदौलत मुकाबले को 6 विकेट से जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया, 25वीं वाहिनी की ओर से आदर्श श्रीवास्तव ने 2 विकेट लिये।
इस अवसर पर सहायक सेनानायक राम रतन, सहायक सेनानायक , अरशद जमाल सिद्दीकी, शिविरपाल , न्याज अहमद काजमी, प्रभारी शिविरपाल दिनेश कुमार पाण्डेय, सूबेदार मेजर राजपति यादव एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।