ब्लाक में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर किसान संगठन का धरना जारी
शांती देवी वर्मा व अवधेश वर्मा की रिपोर्ट
मसौली-बाराबंकी। घटिया निर्माण सामग्री लगाकर, मानक के विपरीत कार्य करके व ईट की जगह इण्टरलाकिंग लगाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। मसौली ब्लाक अन्तर्गत प्रत्येक पंचायतों में इण्टरलाकिंग का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है तथा ग्राम सभा रहरामऊ में खनन माफियाओं द्वारा कहर व्याप्त किया जा रहा है, बार-बार शासन प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जिसमें खनन अधिकारी की मिलीभगत सार्वजनिक हो रही है, सरकारी कर्मचारी बिना खनन माफियाओं को खुलेआम फायदा पहुंचा रहे हैं और महंगे दामों पर मिट्टी बेची जा रही है। उक्त विचार राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के ब्लाक अध्यक्ष मसौली राहुल गुप्ता ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के ब्लाक अध्यक्ष मसौली राहुल गुप्ता ने दिये गये ज्ञापन में बताया कि विकास खण्ड मसौली के अन्तर्गत लगभग ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों में घोर अनियमितता करते हुए सरकारी मानकों के विपरीत घटिया सामग्री द्वारा कार्य कराया जा रहा है। इण्टलाकिंग आदि में घटिया गुणवत्ता की ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है तथा बाहरी ठेकेदारों द्वारा सरकारी मानकों के विपरीत कार्य किया जा रहा है। शिकायत करने पर महज खानापूर्ति के विकास खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा टाल दिया जाता है। जबकि मौके पर जाने निरीक्षण अधिकारियों को लालच वश पास करा दिया जाता है जिससे दोषी कर्मचारियांे के खिलाफ शासन द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित न हो सके। इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी मसौली को दिनांक 10.12.2021 को मासिक बैठक दौरान प्रार्थना पत्र व ज्ञापन मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है और समस्या का निस्तारण नहीं किया गया इसलिए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा ब्लाक मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया।
किसान यूनियन की मांगे हैं कि 1-किसान की मांग मसौली ब्लाक अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत गांव में चौपाल लगाकर आवास आवंटित किये जाये और सक्रिय जांच कराके छूटे व्यक्तियों को आवास आवंटित किया जाये। 2-मसौली ब्लाक के अन्तर्गत पंचायतों में मनरेगा से काम न कराके ठेकेदारों द्वारा कार्य कराया जा रहा है और मनरेगा में काम दिखाकर सरकारी धन का गबन किया जा रहा है, जिस पर रोक लगाई जाये। 3-मसौली ब्लाक अन्तर्गत प्रत्येक पंचायतों में इण्टरलाकिंग का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है, जिसमें इण्टरलाकिंग का ईंटा 17000 रूपया हजार में खरीदकर 24000 हजार रूपयों की रसीद लगाकर सरकारी धन का गबन कर रहे हैं, जबकि ईंटा खड़ण्जा का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है। परन्तु इण्टरलाकिंग शेष रूप से पंचायत सचिव द्वारा लगाया जा रहा है, जिसमें सबसे अधिक धांशली हो रही है। 4-मसौली ब्लाक अन्तर्गत एक पंचायतों में गौशाला का निर्माण किया जाये ताकि किसानांे की फसल छुट्टा आवारा पशुओं द्वारा व फसलों को नष्ट कर दिया जाता है, उस पर लगाम लग सके। 5-तहसील नवाबगंज, अन्तर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव सीएचसी बड़ागांव के ठीक सामने गाटा संख्या-487 रकबा 1330 में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य टुकड़ों में विभाजित कर कार्य किया जा रहा है। जिसमें अल्प आयु आम के पेड़ को नष्ट करने की योजना बनाई जा रही है। जिसकी तत्काल जांच कराई जाये और पूर्णतः परमीशन न होने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। 6-मसौली ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा रहरामऊ में खनन माफियाओं द्वारा कहर व्याप्त कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जिसमें खनन अधिकारी की पूर्णतः मिलीभगत से चल रहा है। जिसमें परमिट के अनुरूप कार्य व महंगे दामों पर मिट्टी बेची जा रही है। जिस कार्यवाही हो।शांती देवी वर्मा व अवधेश वर्मा की रिपोर्ट