द्वितीय में रेडीनेस मेला का आयोजन..
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
मसौली बाराबंकी। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यायल बड़ागांव द्वितीय में रेडीनेस मेला का आयोजन किया गया। रंग बिरंगे गुब्बारे से सजे रेडीनेस मेले का उदघाटन ग्राम प्रधान नूर फातिमा ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों से रूबरू होते हुए ग्राम प्रधान नूर फ़ातिमा ने कहा कि बच्चों की प्रथम पाठशाला मां है आप सभी अपने बच्चों को घर पर ऐसे चीजो की जानकारी दे जिसे बच्चे आसानी से पहचान सके। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के ब्लाक समन्वयक सुखपाल ने कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि हम माता -पिता को सक्रिय रूप से जोड़कर बच्चो को सीखना पढ़ना आसानी से सीखा सके और कार्यक्रम को सफल करने के लिए बड़े समुदाय को कैसे सक्रिय सहयोग कर सकते हैं।
जिसमे स्कूल के HM, ग्राम प्रधान व शिक्षक द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रेडीनेस मेले में कक्षा -1,2 में पढ़ने वाले बच्चों के माताओं ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया वही गाँव के स्वयंसेवी ने अपने-अपने 7 स्टाल पर बच्चों का अवलोकन किया। प्रधानाधियापिका आसफी फ़ातिमा ने नामांकन, शारिरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित पूर्व तैयारी, सामाजिक भावनाकत्मक विकास, बच्चों का कोना, रिपोर्ट कार्ड वितरण व कराई जाने वाली गतिविधियों के बारे में अभिभावकों को बताया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद प्रथम संस्था, खुशबू स्वयंसेवी कमल राज, नैना, हिमांशू, पप्पू गौतम, आकांक्षा, प्राची,शुभम आंगनवाड़ी, माताएं एवं बच्चों द्वारा कार्यक्रम में सहयोग किया गया।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705