तहसील साफीपुर की ग्राम सभा सैता के दबंग कोटेदार व प्रधान ने 8 महीने गर्भवती अब शब्द प्रयोग करते हुए दुकान से चलता कर दिया आज भी नहीं देते हैं गरीबों के हकों का राशन

उन्नाव से जे एन शुक्ला के साथ धर्मेद्र कुमार की रिपोर्ट

उन्नाव जिले के शासनकाल में विद्यासागर के नाम से कोटा चलाकर बाबू जी बन गए प्रधान 30 सालों से चला रहे हैं विद्यासागर के नाम का अपने घर पर कोटा लेकिन आपूर्ति विभाग से लेकर उन्नाव जिले तक प्रशासन बेखबर दबंगई के बल पर नहीं होती है कोठे से लेकर इनकी प्रधानी पर कोई कारवाई इनके द्वारा पहले भी 5 वंसी में 28 लाख रुपए गबन के मामले में कार्रवाई करने में प्रशासन मौन।

सफीपुर उन्नाव प्रधान के संरक्षण में कोटेदार बेखौफ एसडीएम व पूर्ति निरीक्षक सफीपुर कार्यवाई से नदारद

सफीपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सैंता के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार के माध्यम से एसडीएम सफीपुर को पत्र देकर राशन डीलर और ग्राम प्रधान पर 6 महीने से राशन न देने एवं मांगने पर गालियां देकर अभद्रता करते हुए भगा देने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार है।मालूम हो दिए गए शिकायत पत्र में विधायक के माध्यम से एसडीएम सफीपुर को बताया की मौजूदा प्रधान कोटे के संचालन अपने घर पर करता है जबकि कोटा विद्या सागर के नाम है, जब भी राशन वितरण होता है तो राशन देने से मना कर देते है कहते हैं कि वोट नही दिया इस लिए राशन नही मिलेगा जो करना हो कर लो। एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि किसी का राशन कार्ड कटवा दिया तो किसी का राशन देने से मना कर रहे डरा धमका रहे है। खालिदा बेगम बताती है कि उनका पात्र गृहस्थी राशन कार्ड संख्या-215641105371 पर राशन नही दिया गया जबकि कई बार चक्कर लगा चुकी है साथ ही यह बताया कि वो 8आठ माह की गर्भवती है। धूना बताती है उनका अंत्योदय कार्ड है जिसकी 215620340719 संख्या है लेकिन राशन नही दिया जबकि पति पत्नी दोनों ही विकलांग है इतना ही नही कार्ड भी प्रधान ने कटवा दिया। चन्द्ररानी बताती है उनका भी अंत्योदय कार्ड संख्या 215620688547 एवं जगरानी,मुन्ना अंत्योदय कार्ड संख्या 306399 आदि बताते है कि किसी का कार्ड कटवा दिया तो उनको राशन भी पांच माह से नही दिया जब सप्लाई कार्यालय पता किया तो कार्ड कटवाने की बात सामने आई। शांति बताती है कि अंत्योदय कार्ड संख्या 215620060578 को प्रधान ने कटवा दिया। राशन न मिलने से पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायत पत्र देकर राशन कार्ड संख्या यथोपरि पर राशन दिलवाने एवं कोटेदार तथा प्रधान पर कार्यवाई करने की मांग की है

Don`t copy text!