मनरेगा कार्य ठप होने से दर्जनों मजदूरों ने किया प्रदर्शन

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

देवा बाराबंकी। कई दिनों से ठप मनरेगा कार्य को लेकर करीब एक दर्जन मनरेगा मजदूरों ने ग्राम प्रधान के घर पर जॉब कार्ड व पाडवा लेकर प्रदर्शन किया ग्राम प्रधान द्वारा जल्द ही काम चालू होने का आश्वासन देने की बात को लेकर मजदूरों माने। विकास खण्ड देवा की ग्राम पंचायत सलारपुर में लेखपाल के लचर रवैये के चलते करीब एक हप्ते से मनरेगा कार्य ठप है जिसको लेकर जाबकार्ड धारक विनोद, नीरज, शशिकांत, संदीप, सत्रोहन, सोनेलाल, चेतराम सहित दर्जनों मजदूरों ने ग्राम प्रधान के घर पर फावड़ा व जाबकार्ड के साथ जमकर प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान के जल्द ही रोजगार देने के आश्वासन पर मजदूर माने। ग्राम प्रधान सुमन सिंह ने बताया कि गांव में देवा फतेहपुर मार्ग से कसिमगँज रोड तक चकमार्ग की पटायी का कार्य चल रहा था जिसमें कुछ किसानों ने आपत्ति जताई थी जिस पर कार्य रोकना पड़ा हल्का लेखपाल गया प्रसाद से पैमाइश के लिऐ कई बार कहा गया लेकिन आज तक वह नहीं आये और संतोषजनक जबाब भी नहीं दिया।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!