कस्बा सफदरगंज के निवासी गंदगी में जीने को मजबूर हैं।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
-स्थानीय निवासी कूड़ा जलाकर फैला रहे हैं प्रदूषण।
मसौली, बाराबंकी। डीएम साहब एक नजर कस्बा सफदरगंज पर भी डालिए क्योंकि यहां के निवासी गंदगी में जीने को मजबूर हैं, यहा की सफाई व्यवस्था भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। तैनात सफाई कर्मचारी चला रहे हैं एडीओ पंचायत की गाड़ी। एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर सर पर है तो वहीं सफदरगंज की साफ सफाई शून्य नजर आ रही है। ऐसे में यहां की जनता कैसे निपटेगी आने वाले वायरस से। सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे हैं अधिकारी तो मौज कर हैं कर्मचारी। कस्बा वासियों में रोष भेजा उच्चाधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र।
मालूम हो कि कस्बा सफदरगंज में कई जगह कूड़ा स्थानीय नागरिकों द्वारा जलाया जा रहा है जिससे क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या विकराल रूप धारण कर लिया है, नालियां बजबजा रही है, कुछ प्राइवेट डाक्टरों द्वारा आये दिन फेंकी जा रही सिरिंजे, कांच की शीशिया रास्तांें मंे डाली जा रही है जिससे आये दिन लोग घायल हो रहे हैं और वाहन पंचर हो रहे हैं। कुछ ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर उक्त गंदगी फेंकने वाले आमादा फौजदारी होते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा वासियों ने शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि आज से पांच वर्ष के आसपास न्याय पंचायत सफदरगंज में चार सफाईकर्मी एक साथ कार्यरत होने के बाद भी वर्तमान में किसी भी सफाई कर्मी की उपस्थिति न होने से जनता में काफी आक्रोश है। ग्राम सभा में सफाई कर्मी चीना, कल्लू, राकेश, विजय शर्मा थे चीना व कल्लू के तबादला हो जाने के बाद यहां शोभाराम नाम का सफाईकर्मी दिखता था, जनता को यहां पता नहीं कि इस न्याय पंचायत में उस समय सट्टी बाजार तथा प्राथमिक विद्यालय व मार्केट की नालियां साफ रहा करती थी किन्तु वर्तमान में कोई भी सफाईकर्मी दृष्टिगोचर नहीं होता, विश्वस्त्र सूत्रों से पता चला है कि एक सफाई कर्मी चार वर्षांे से एडीओ की गाड़ी चलाता है, दूसरा कर्मचारी कभी कभी शोभाराम दिखाई दे जाता है, अन्य सफाई कर्मी कौन-कौन हैं कहा-कहा नियुक्त हैं पता नहीं, सफदरगंज न्याय पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मी को कोई भी नहीं पहचानता है, सरकारी धन पंचायत से ऐंठ कर दूसरी जगह कार्य करके डबल लाभ अर्जित किया जा रहा है। जो सरसर गलत है। शिकायतकर्ताओं ने मांग किया है कि उक्त कस्ब के समस्त सफाई कर्मियों का सत्यापन कराया जाये और दोषियों को तत्काल बर्खास्त किया जाये ताकि कस्बे की साफ सफाई सही हो सके और कस्बा वासी कोरोना की तीसरी लहर का जीवित रहकर मुकाबला कर सकें।
इस सम्बंध में एडीओ पंचायत जानकी राम से जब दूरभाष से सम्पर्क किया कि कितने सफाई कर्मी सफदरगंज में पोस्ट हैं तो उन्हांेने बताया कि एक या दो सफाई कर्मचारी है, आज छुट्टी है मुझे ज्यादा जानकारी नही है, आफिस पहुंचेगे अगर कोई प्रकरण सामने आता है तो उसका निदान किया जायेगा।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705