ओमिक्रॉन एलर्ट:महज एक महीने के अंदर 108 देशों में 1.5 लाख से ज्यादा संक्रमित, क्रिसमस वीकेंड पर रद्द

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

ओमिक्रॉन दुनिया भर में फैल चुका है। अमेरिका, ब्रिटेन जैसे बड़े देश में तो यह संक्रमण कहर बरपा रहा है। ऐसे में विशेषज्ञ भी सहमे हुए हैं। नए खतरे से बचने के लिए दुनिया भर के तमाम देश नए-नए प्रतिबंध लगा रहे हैं। इसका असर एक बार फिर से एयरलाइन इंडस्ट्री पर पड़ने लगा है। सामने आया है कि क्रिसमस सप्ताह में दुनिया भर में लगभग 4500 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware.com के मुताबिक, क्रिसमस की पूर्व संध्या यानी शुक्रवार को कम से कम 2366 फ्लाइटें रद्द कर दी गईं। वहीं करीब 9000 फ्लाइटों में देरी हुई।वेबसाइट के मुताबिक, क्रिसमस के दिन(शनिवार) को भी 1779 उड़ानों को बंद कर दिया गया और 402 फ्लाइट्स को रविवार के लिए निर्धारित किया गया। संयुक्त राज्य अमेरिका में एक सप्ताह में करीब एक चौथाई से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया।करीब एक महीने पहले ओमिक्रॉन का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था, लेकिन इसका संक्रमण इतनी तेजी से बढ़ा है कि सिर्फ एक महीने के अंदर ही 108 देश इस का शिकार हो चुके हैं और दुनियाभर में 151,368 मामले सामने आए हैं। वहीं 26 लोगों की कोरोना के इस नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण मौत भी हो गई।अमेरिका के अलावा ब्रिटेन में भी कोरोना का कहर एक बार फिर से शुरू हो गया है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह तक 20 में से एक कोरोना संक्रमित था, लेकिन इस सप्ताह की शुरुआत में 10 में से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित सामने आया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को देश भर में 122,186 नए संक्रमित सामने आए।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!