‘द लीजेंड ऑफ हॉकी बाबू के.डी. सिंह’ पत्रिका पोस्टर का विमोचन

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाने वाले महान और कालजयी हॉकी खिलाड़ी कुँवर दिग्विजय सिंह (के.डी. सिंह बाबू) की जन्मशताब्दी वर्ष पर होने वाले विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा गांधी भवन में तैयार की गई। महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित बैठक की अध्यक्षता वयोवृद्ध खिलाड़ी छोटे लाल चौधरी ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि बाबू के.डी. सिंह के पुत्र वी.वी सिंह रहे। इस मौके उन्होंने बाबू के.डी. सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तदोपरांत क्लब द्वारा उन्हें शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। बैठक के दौरान मुख्य अतिथि वी.वी सिंह ने बाबू के.डी. सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित ‘द लीजेंड ऑफ हॉकी-बाबू के.डी. सिंह’ पत्रिका के पोस्टर का विमोचन किया। मुख्य अतिथि वी.वी सिंह ने कहा कि बाबू मेरे पिता ही नहीं मेरे आदर्श थे। वह एक ऐसे वट वृक्ष के भांति थे, जिनके छत्रछाया में मैंने जीवन के हर एक चुनौतियों से लड़ना सीखा। उन्होंने खेल के स्तर को ऊँचाइयों तक पहुंचाया। उनकी जन्म शताब्दी पर बाराबंकी में कार्यक्रम का आयोजित होना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वह अंतिम समय तक बाराबंकी से जुड़े रहे। उनका लोगों से आत्मिक लगाव कभी कम नहीं हुआ। क्लब के अध्यक्ष सलाउद्दीन किदवई ने कहा कि के.डी सिंह बाबू की जयंती 2 फरवरी को है। इस साल के.डी. बाबू यदि जीवित होते तो सौ वर्ष के होते। उनकी जन्मशताब्दी की शुरुआत इस साल हो रही है। इस शताब्दी वर्ष पर 01 और 02 फरवरी को बाराबंकी में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत बाबू के.डी. सिंह के आवास और गांधी भवन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशभर के ओलिंपियाड इस समारोह में शिरकत करेंगे। महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक राजनाथ शर्मा ने कहा कि बाबू के.डी. सिंह बाराबंकी के गौरव थे। उनकी जन्मशताब्दी को ऐतिहासिक बनाने के लिए सालभर विविध कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। इस संदर्भ में एक पत्रिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। जिसमे के.डी. सिंह बाबू से जुड़े घटनाक्रम, संस्मरण, आलेख एवं खेल से जुड़ी उपलब्धियों को प्रकाशित किया जाएगा। जिससे युवा पीढ़ी को खेल की ओर आकर्षित किया जा सके। अध्यक्षता कर रहे क्लब के मुख्य संरक्षक एवं वयोवृद्ध खिलाड़ी छोटे लाल चौधरी ने कहा कि हॉकी में कॅरियर बनाने वाले युवाओं के लिए बाबू साहब जीवन और खेल दोनों ही एक मिसाल हैं। इस पूरे साल युवाओं में खेल के प्रति रुझान को बढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया जाए। इस मौके पर मो उमेर किदवई, समीर कुमार सिंह, विनय प्रताप सिंह, हरीश चंद्र अग्निहोत्री, अनुपम सिंह राठौर, मृत्युंजय शर्मा, शांतनु सिंह, विनय कुमार सिंह, जतिन गुप्ता, विजय कुमार सिंह, पाटेश्वरी प्रसाद, अनवर महबूब किदवई, अरुण कुमार त्रिवेदी, धनंजय शर्मा, अमान किदवई, मुजीब अहमद, तौफीक अहमद सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!